महाराष्ट्र में कल से शुरू होंगी कुछ वित्तीय गतिविधियां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया ये ऐलान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2020 14:08 IST2020-04-19T13:45:42+5:302020-04-19T14:08:27+5:30
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि चिंता मत करिये, हम धीरे-धीरे महाराष्ट्र में काम शुरू कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने राज्य में प्रवासी मजदूरों के लिए कहा कि यदि यह संभव है कि आप काम पर वापस आ सकते हैं, तो आप अपनी आजीविका जारी रखेंगे।

महाराष्ट्र में कल से शुरू होंगी कुछ वित्तीय गतिविधियां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया ये ऐलान
महाराष्ट्र में कल (20 अप्रैल) से कुछ वित्तीय गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। इसका ऐलान आज (19 अप्रैल) को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद वित्तीय संकट आ सकता है। इसलिए सीमित तरीके से हम बिजनस ऐक्टिविटीज शुरू कर रहे हैं। कई ऐसे जिले हैं जहां कोई पॉजिटिव केस नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में एक समाधान निकलेगा। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि चिंता मत करिये, हम धीरे-धीरे महाराष्ट्र में काम शुरू कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने राज्य में प्रवासी मजदूरों के लिए कहा कि यदि यह संभव है कि आप काम पर वापस आ सकते हैं, तो आप अपनी आजीविका जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको घर पहुंचाएगी और हम चाहते हैं कि आप खुश होकर घर जाएं, डरकर नहीं।
Tomorrow onwards we're starting some financial activities. As we don't run our economy now, we'll be in financial crisis after we come out of Corona crisis. We're starting some business activities in a limited way. Fortunately,several of our dists have zero positive case: Maha CM pic.twitter.com/p6tUws47yj
— ANI (@ANI) April 19, 2020
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना का ताजा अपडेट देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने अब तक 66 हजार टेस्ट किए हैं। इनमें से 95 फीसदी निगेटव आए और लगभग 3600 पाजिटिव पाए गए। इनमें से लगभग 350 ठीक हो गए हैं। 75 प्रतिशत लोगों मे लक्षण नहीं हैं या फिर बहुत कम लक्षण हैं। 52 मरीज गंभीर हैं, हम लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं।