मुख्यमंत्री सोरेन उग्रवाद पर आयोजित गृह मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे

By भाषा | Updated: September 26, 2021 00:55 IST2021-09-26T00:55:56+5:302021-09-26T00:55:56+5:30

Chief Minister Soren will attend the meeting of the Ministry of Home Affairs on insurgency | मुख्यमंत्री सोरेन उग्रवाद पर आयोजित गृह मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री सोरेन उग्रवाद पर आयोजित गृह मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे

रांची, 25 सितंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को नयी दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद,सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

प्रवक्ता ने यहां बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माओवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों,केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रविवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जातीय आधार पर जनगणना कराने का अनुरोध करने के लिए अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करेगा। हालांकि, भाजपा ने इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Soren will attend the meeting of the Ministry of Home Affairs on insurgency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे