मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार में शाही स्नान के लिए आए साधु संतों पर पुष्पवर्षा की

By भाषा | Updated: March 11, 2021 17:17 IST2021-03-11T17:17:03+5:302021-03-11T17:17:03+5:30

Chief Minister Rawat laid wreath on the sage saints who came for the royal bath in Haridwar | मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार में शाही स्नान के लिए आए साधु संतों पर पुष्पवर्षा की

मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार में शाही स्नान के लिए आए साधु संतों पर पुष्पवर्षा की

हरिद्वार, 11 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर कुंभ के पहले शाही स्नान के अवसर पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पहुंचे तथा गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए आए साधु—संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।

मुख्यमंत्री रावत ने मां गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री का गंगाजली, प्रसाद और चुनरी भेंट कर स्वागत किया।

रावत ने कहा कि आज कुंभ का प्रथम शाही स्नान है जिसे विशेष बनाने के लिए सभी साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु रात से ही जुटने लगे थे और सुबह तक आम श्रद्धालुओं के स्नान करने के बाद अखाड़े के साधु-संतों का शाही स्नान हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में जनता के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है और किसी से भी सख्ती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने जनता से इस दौरान कोविड—19 से बचाव के लिए मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी रखने जैसे सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Rawat laid wreath on the sage saints who came for the royal bath in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे