मुख्‍यमंत्री ने सेना के दिवंगत जवान को दी श्रद्धांजलि, सरकार परिजनों को देगी 50 लाख रुपये

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:29 IST2021-10-28T21:29:34+5:302021-10-28T21:29:34+5:30

Chief Minister pays tribute to the departed army jawan, government will give 50 lakh rupees to the family | मुख्‍यमंत्री ने सेना के दिवंगत जवान को दी श्रद्धांजलि, सरकार परिजनों को देगी 50 लाख रुपये

मुख्‍यमंत्री ने सेना के दिवंगत जवान को दी श्रद्धांजलि, सरकार परिजनों को देगी 50 लाख रुपये

लखनऊ, 28 अक्‍टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीकानेर कर्त्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए कन्नौज जनपद निवासी सेना के जवान सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये परिजनों को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिवंगत सैनिक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

उन्होंने सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण दिवंगत सैनिक सुनील कुमार के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

योगी ने दिवंगत सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिक के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister pays tribute to the departed army jawan, government will give 50 lakh rupees to the family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे