सेना के जवान को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सरकार देगी 50 लाख रुपये
By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:33 IST2021-01-05T20:33:50+5:302021-01-05T20:33:50+5:30

सेना के जवान को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सरकार देगी 50 लाख रुपये
लखनऊ, पांच जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रतापगढ़ ज़िले के रहने वाले सेना के जवान सुधाकर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सुधाकर सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण सुधाकर सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सुधाकर सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। इसके अनुसार, प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।