मुख्यमंत्री ने वीरगति प्राप्त जवान के शौर्य को किया नमन

By भाषा | Updated: May 15, 2021 17:04 IST2021-05-15T17:04:11+5:302021-05-15T17:04:11+5:30

Chief Minister pays homage to the gallantry | मुख्यमंत्री ने वीरगति प्राप्त जवान के शौर्य को किया नमन

मुख्यमंत्री ने वीरगति प्राप्त जवान के शौर्य को किया नमन

लखनऊ, 15 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सम्भल ज़िले के निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान प्रदीप कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बयान में शहीद प्रदीप कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा ज़िले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है और शहीद के परिवार की हर सम्भव की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister pays homage to the gallantry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे