केरल के मुख्यमंत्री ने सतीशन को विपक्ष के नेता चुने जाने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: May 22, 2021 21:27 IST2021-05-22T21:27:47+5:302021-05-22T21:27:47+5:30

Chief Minister of Kerala congratulated Satishan on being elected Leader of the Opposition | केरल के मुख्यमंत्री ने सतीशन को विपक्ष के नेता चुने जाने पर बधाई दी

केरल के मुख्यमंत्री ने सतीशन को विपक्ष के नेता चुने जाने पर बधाई दी

तिरुवनंतपुरम, 22 मई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने जाने के लिए कांग्रेस के नेता वी डी सतीशन को शनिवार को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि वह राज्य की प्रगति में सरकार के साथ सहयोग करेंगे।

विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विपक्ष के नेता बने वी डी सतीशन को बधाई। ’’

विजयन ने कहा कि राज्य के विकास और सामाजिक उन्नति के लिए विपक्ष के सृजनात्मक सहयोग की आशा है।

बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने परावुर निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए सतीशन के सदन में कामकाज की प्रशंसा की। विजयन ने उम्मीद जतायी कि सतीशन उत्कृष्ट नेता प्रतिपक्ष होंगे।

सतीशन माकपा नीत एलडीएफ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 41 सदस्यीय कांग्रेस नीत यूडीएफ का नेतृत्व करेंगे। माकपा नीत एलडीएफ 99 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार राज्य में सत्ता में आया। सतीशन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला की जगह ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Kerala congratulated Satishan on being elected Leader of the Opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे