ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त करें कर्नाटक के मुख्यमंत्री : केपीसीसी प्रमुख शिवकुमार

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:07 IST2021-04-03T15:07:13+5:302021-04-03T15:07:13+5:30

Chief Minister of Karnataka should sack Eshwarappa immediately: KPCC chief Shivkumar | ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त करें कर्नाटक के मुख्यमंत्री : केपीसीसी प्रमुख शिवकुमार

ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त करें कर्नाटक के मुख्यमंत्री : केपीसीसी प्रमुख शिवकुमार

मंगलुरु, तीन अप्रैल कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अब भी एक स्थायी प्रशासन चलाने का दावा करते हैं तो उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

उन्होंने केरल में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाते वक्त मंगलुरु हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की।

शिवकुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है कि येदियुरप्पा मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फौरन उन्हें बर्खास्त करें या ईश्वरप्पा को खुद से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

ईश्वरप्पा ने बुधवार को राज्यपाल से मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वह उनके विभाग के मामले में सीधे हस्तक्षेप कर रहे हैं।

केपीसीसी प्रमुख ने कहा कि अगर ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री में विश्वास न रहने के बारे में पार्टी नेतृत्व को लिखा होता तो यह उनका आंतरिक मामला माना जा सकता था, लेकिन उन्होंने राज्य के संवैधानिक प्रमुख को पत्र लिखा है।

शिवकुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में प्रशासन चरमरा गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों में तर्क नहीं है और वे व्यावहारिक नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Karnataka should sack Eshwarappa immediately: KPCC chief Shivkumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे