मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गरीब कल्याण मेले की शुरूआत की

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:25 IST2021-09-25T21:25:37+5:302021-09-25T21:25:37+5:30

Chief Minister launches Garib Kalyan Mela in Gorakhpur on the occasion of birth anniversary of Pandit Deen Dayal Upadhyay | मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गरीब कल्याण मेले की शुरूआत की

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गरीब कल्याण मेले की शुरूआत की

लखनऊ, 25 सितम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए भरोहिया विकास खण्ड के बाबा गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ प्रांगण में गरीब कल्याण मेले की शुरूआत की ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदेश के सभी 826 विकास खण्डों पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है और किसी परिवार में अगर कोई बीमार है, तो उसके सामने आर्थिक संकट आ जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति सुविधा-सम्पन्न नहीं होता, इसे ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की थी।

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, योगी ने कहा कि ऐसे लोग जो आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित नहीं हो पाये, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है और वे लोग किसी भी सरकारी/सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ निःशुल्क ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद उपचार के अभाव में परेशान न हो यह सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें हर एक पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि गरीबों को स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे गरीब उपचार के अभाव में दर-दर की ठोकर खाने के लिये मजबूर न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में 29,460 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है और इस योजना के तहत बालिका के जन्म से उसकी स्नातक तक की शिक्षा के लिए 15,000 रुपये की राशि सरकार देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister launches Garib Kalyan Mela in Gorakhpur on the occasion of birth anniversary of Pandit Deen Dayal Upadhyay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे