जयपुर, 23 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्वालियर सड़क हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक ऑटो रिक्शा और तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई।
गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा,‘‘शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।