कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

By भाषा | Updated: July 7, 2021 11:40 IST2021-07-07T11:40:42+5:302021-07-07T11:40:42+5:30

Chief Minister gave instructions to the officers to run the Kanwar Yatra smoothly | कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ, सात जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व बिहार से संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 जुलाई से परंपरागत कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही हैं, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है। कोविड प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित राज्यों से संवाद कर यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

सहगल ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिये विस्तृत रूप रेखा जल्द ही तैयार की जायेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister gave instructions to the officers to run the Kanwar Yatra smoothly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे