कोरोना से दिवंगत हुए मीडियाकर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि

By भाषा | Updated: July 31, 2021 18:49 IST2021-07-31T18:49:27+5:302021-07-31T18:49:27+5:30

Chief Minister gave assistance of Rs 10 lakh each to the families of media persons who died from Corona | कोरोना से दिवंगत हुए मीडियाकर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि

कोरोना से दिवंगत हुए मीडियाकर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि

लखनऊ, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि देते हुये परिजनों को हर जरूरी मदद का संकल्प दोहराया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जिसने इस आपदाकाल में अपनों को खोया है।

शनिवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक दिवंगत मीडियाकर्मियों के परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा और इस विशेष कार्यक्रम में नेशनल ब्रॉडकास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मीडिया के अहम योगदान को लेकर पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह एक ऐसा क्षण है जब मीडिया जगत से जुड़े़ सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें, श्रद्धांजलि व्यक्त कर सकें और परिवारजनों के प्रति एक संबल बन सकें।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर और उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister gave assistance of Rs 10 lakh each to the families of media persons who died from Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे