मप्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:05 IST2021-08-04T20:05:09+5:302021-08-04T20:05:09+5:30

Chief Minister expressed concern over the increasing cases of corona infection in MP | मप्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई

मप्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई

भोपाल, चार अगस्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की और लोगों से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा।

चौहान ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ कल (मंगलवार) राज्य में 71,103 परीक्षण किए गए और कोरोना संक्रमण के 28 मामले मिले, जबकि कुछ दिन पहले संक्रमण के मामलों की संख्या सिर्फ छह थी। दमोह और सागर में क्रमश: 15 और सात मामले सामने आये । बुंदेलखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का बढ़ता मामला चिंता का विषय हैं।’’

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपनी सतर्कता कम न करें और महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे मास्क पहनने और अनिवार्य तौर पर शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह करता हूं। बहुत सतर्क रहने का समय है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में मामले बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए टेस्ट, संक्रमित मरीजों को पृथक करने और माइक्रो निषिद्ध क्षेत्र बनाने जैसे हर संभव कदम उठाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister expressed concern over the increasing cases of corona infection in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे