मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता पांच गुणा बढ़ाकर किया लागू

By धीरेंद्र जैन | Updated: February 3, 2019 04:55 IST2019-02-03T04:55:51+5:302019-02-03T04:55:51+5:30

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 2 लाख तक की पारिवारिक आय वाले स्नातक युवक बेरोजगार युवक को  3 हजार एवं महिला को 3500 रुपये भत्ता मिलेगा।

Chief Minister approves unemployment allowance five times as of today | मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता पांच गुणा बढ़ाकर किया लागू

फाइल फोटो

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए बेरोजगारी भत्ते को 5 गुणा करीब बढ़ाते हुए युवकों के लिए तीन हजार एवं महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए 3500 से रुपये करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री राजस्थान विश्वविद्यालय में केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

बेरोजगारी भत्ते की नई दरें आज 1 फरवरी से प्रभावी हो गई है। नवीन दरों पर भुगतान एक मार्च से आरंभ  हो जाएगा। राज्य सरकार के इस निर्णय से लगभग एक लाख युवा लाभान्वित होंगे, जबकि वर्तमान में लगभग 70 हजार युवाओं को लाभ मिल रहा है। सरकार इनके लिए प्रतिवर्ष 524 करोड़ रुपये व्यय करेंगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 2 लाख तक की पारिवारिक आय वाले स्नातक युवक बेरोजगार युवक को  3 हजार एवं महिला को 3500 रुपये भत्ता मिलेगा। अभी अक्षत योजना के तहत बेरोजगारों युवकांे को 650 एवं महिला व दिव्यांगों को 750 रु. भत्ते के रूप में मिल रहे हैं।

 

Web Title: Chief Minister approves unemployment allowance five times as of today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे