पुडुचेरी, छह दिसंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार बी आर आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल्याण मंत्री एम कंदासामी, कृषि मंत्री ए नमोशिवायम, राजस्व मंत्री शाहजहां सहित सत्तारूढ़ दल के विधायकों और नेताओं ने भी आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
नारायणसामी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला भी अर्पित की।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विभिन्न संगठनों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति गुरमीत सिंह, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षकों ने परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।