पटना हाई कोर्ट के जस्टिस मुकेश रसिक हुए मोदी के मुरीद, PM को बताया मॉडल व हीरो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 15, 2018 03:56 AM2018-08-15T03:56:37+5:302018-08-15T03:56:37+5:30

पटना हाई कोर्ट को हाल ही में नया चीफ जस्टिस मिला है। नए जज के रूप में पटना को गुजरात हाई कोर्ट में जज रहे जस्टिस मुकेश रसिक भाई शाह मिले हैं।

chief justice of patna high court mukesh shah prasied pm modi as idol | पटना हाई कोर्ट के जस्टिस मुकेश रसिक हुए मोदी के मुरीद, PM को बताया मॉडल व हीरो

पटना हाई कोर्ट के जस्टिस मुकेश रसिक हुए मोदी के मुरीद, PM को बताया मॉडल व हीरो

पटना हाई कोर्ट को हाल ही में नया चीफ जस्टिस मिला है। नए जज के रूप में पटना को गुजरात हाई कोर्ट में जज रहे जस्टिस मुकेश रसिक भाई शाह मिले हैं। हाल ही में उनको 12 अगस्त को ही बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजभवन में शपथ दिलवाई ।  

उनको ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खासा जाना जाता है। ऐसे में पद संभालने के बाद उन्होंने एक  इंटरव्यू में कह है कि नथिंग इज इम्पॉसिबल, मैंने हर फील्ड में काम किया है। क्रिमिनल लॉयर रहा हूं। दीवानी मुकदमे भी लड़े हैं।  उन्होंने कहा वह उस राज्य से आते हैं जहां के मोदी और अमित शाह हैं। 

ऐसे में जब उनसे पीएम मोदी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक मॉडल हैं। वह एक हीरो हैं। जहां तक मोदी की बात है तो पिछले एक महीने से यही चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि हमेशा संतुलन बना रहे। कोर्ट मे होने वाले केस पर उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा। 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा,” मैंने दिन में 15-16 घंटे काम किया है। मुझे सबसे तेज जज कहा जाता था। मैंने दिन भर में 100-110 मैटर चलाए हैं और पूरी निष्ठा से चलाए हैं। मैंने अपने पूरे करियर में 5 लाख से अधिक जजमेंट दिए हैं। एकाध जजमेंट को छोड़कर कोई भी सुप्रीम कोर्ट से रिवर्स नहीं हुआ। दो साल पहले तक गुजरात में 23 लाख पेंडिंग केस थे। अब 15-16 लाख के करीब हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में अलग अलग तरह से पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।

 

Web Title: chief justice of patna high court mukesh shah prasied pm modi as idol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे