मुख्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 30, 2021 00:21 IST2021-12-30T00:21:54+5:302021-12-30T00:21:54+5:30

Chief Election Commission met district level officials regarding the preparations for the assembly elections | मुख्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की

मुख्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की

लखनऊ, 29 दिसंबर उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के तीन दिवासीय दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को जिला और संभाग स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की।

मंगलवार को यहां पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी टीम ने आज दिन भर अधिकारियों के साथ बैठक की।

विधानसभा परिसर में स्थित तिलक हॉल में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने जिला एवं मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार की गयी स्वीप बुकलेट, मतदाता निर्देशिका तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने वाले ‘पर्चे’ का विमोचन किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त, दोनों चुनाव आयुक्तों सहित कुल 13 सदस्यीय दल 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिन के लिए लखनऊ आया हुआ है।

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के माध्यम से प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार हुआ है। अब यह 11 अंक की वृद्धि के साथ 868 हो गया है। एक नवंबर, 2021 को आलेख प्रकाशन के समय 1000 पुरूष मतदाताओं के सापेक्ष लिंगानुपात 857 था।

विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के माध्यम से मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

उसमें कहा गया है कि ईवीएम एवं वीवीपैट से जुड़े पर्चें में मतदाताओं को वोट और उससे जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी है। वीवीपैट के माध्यम से मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं। इस पर्चे पर कन्ट्रोल यूनिट, वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) तथा बैलेट यूनिट (बीयू) को भी प्रदर्शित किया गया है।

इस बीच उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर एक बार फिर मिलने के लिये समय मांगा है। उन्होंने लिखा है कि मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलने गया प्रतिनिधिमंडल पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Election Commission met district level officials regarding the preparations for the assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे