लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ : पांच बच्चों के साथ महिला ट्रेन से कटी, पति से झगड़े के बाद उठाया कदम

By भाषा | Updated: June 10, 2021 16:51 IST

Open in App

रायपुर, 10 जून छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला और उसकी पांच बेटियों ने तेज रफ्तार रेलगाड़ी से कटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला और पुलिस प्रशासन को घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

महासमुंद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के महासमुंद और बेलसोंडा गांव के मध्य इमलीभांठा गांव के करीब बीती रात उमा साहू (45 वर्ष), उसकी बेटी अन्नपूर्णा (18 वर्ष), यशोदा (16 वर्ष), भूमिका (14 वर्ष), कुमकुम (12 वर्ष) और तुलसी (10 वर्ष) ने रेलगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।

टेंभुरकर ने बताया कि पुलिस को आज सुबह जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि साहू परिवार जिले के बेमचा गांव का निवासी है। रात में महिला का पति के साथ विवाद हुआ तब वह अपने बच्चों के साथ वहां से निकल गई थी। बाद में उनका शव रेल की पटरियों के पास मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने पति से विवाद के बाद यह कदम उठाया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसायड नोट नहीं मिला है और जांच के बाद ही वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने महासमुंद जिले के इमलीभांठा गांव के करीब रेलगाड़ी से कटकर महिला और उनकी पांच बच्चियों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला और पुलिस प्रशासन को घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

महासमुंद के कलेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार बेमचा गांव का रहने वाला था। उमा साहू का पति केजऊ राम साहू मुढ़ेना गांव में चावल मिल में हमाली का काम करता है। केजऊ के नाम पर पौने दो एकड़ जमीन है। बीती रात पारिवारिक कलह होने की सूचना मिली है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

केजऊ ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार शाम को वह शराब के नशे में था। शाम करीब सात बजे भोजन के बाद घर के खर्च को लेकर उसकी पत्नी से मामूली झगड़ा हुआ था। उसने बताया कि झगड़े के बाद वह सोने चला गया। इधर पत्नी और बेटियां घर से निकल गई। परिवार के वहां से जाने के बाद उसने उन्हें ढूंढा और जब वह नहीं लौटीं तब वह वापस घर आ गया। सुबह उसे घटना की जानकारी मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारत अधिक खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम