छत्तीसगढ़ : मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:17 IST2021-07-16T20:17:36+5:302021-07-16T20:17:36+5:30

Chhattisgarh: Villager murdered on suspicion of informer | छत्तीसगढ़ : मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

छत्तीसगढ़ : मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

गरियाबंद (छत्तीसगढ़), 16 जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में 35 वर्षीय स्थानीय युवक की हत्या कर दी।

गरियाबंद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के आमामोरा गांव में नक्सलियों ने परशुराम भुजिया की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी।

राठौर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बृहस्पतिवार रात पड़ोसी राज्य ओडिशा से हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह आमामोरा गांव पहुंचा और उन्होंने धारदार हथियार से भुजिया की वार करके हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि जब भुजिया के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों को गांव रवाना किया गया तथा शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने भुजिया पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है।

राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में भी बृहस्पतिवार को नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Villager murdered on suspicion of informer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे