छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन अस्पताल का हिस्सा ढहा, महिला मजदूर की मौत, पांच घायल
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:03 IST2020-12-15T21:03:54+5:302020-12-15T21:03:54+5:30

छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन अस्पताल का हिस्सा ढहा, महिला मजदूर की मौत, पांच घायल
राजनांदगांव, 15 दिसंबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मंगलवार को निर्माणाधीन अस्पताल का एक हिस्सा ढह गया, जिसके मलबे में दबकर एक महिला मजदूर की मौत हो गई और पांच अन्य मजदूर घायल हो गए।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज शाम बसंतपुर थाना क्षेत्र के वीआईपी मार्ग स्थित निर्माणाधीन निजी अस्पताल का एक हिस्सा ढह गया। इस घटना में मजदूर ज्योति साहू की मौत हो गई है तथा पांच अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। निर्माणाधीन स्थल पर करीब 17 मजदूर काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। बाद में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, बचाव दल घटनास्थल पर ही मौजूद है तथा मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।