छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

By भाषा | Updated: October 31, 2021 21:40 IST2021-10-31T21:40:40+5:302021-10-31T21:40:40+5:30

Chhattisgarh: Three women Naxalites killed in encounter with security forces in Dantewada | छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

रायपुर, 31 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली मारी गईं जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कातेकल्याण पुलिस थाने के अंतर्गत अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव मिले हैं।

पल्लव ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के तौर पर की गई है। तीनों कातेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट की सक्रिय सदस्य थीं।

उन्होंने बताया कि तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवाल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Three women Naxalites killed in encounter with security forces in Dantewada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे