छत्तीसगढ़ : इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: September 22, 2021 20:56 IST2021-09-22T20:56:00+5:302021-09-22T20:56:00+5:30

Chhattisgarh: Three naxalites including prize naxalites surrendered | छत्तीसगढ़ : इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर, 22 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर पंचायत कमेटी अध्यक्ष धुरवा तेलाम (40), जनमिलिशिया सदस्य कोसा उर्फ कट्टी (25) और कोसा मिड़यामी (32) ने किरंदुल थाने में आत्मसमर्पण किया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली धुरवा पर एक लाख रुपए का इनाम है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया है।

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने लिए कहा जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 116 इनामी नक्सली सहित कुल 429 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Three naxalites including prize naxalites surrendered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे