छत्तीसगढ़: नक्सलियों के इनकाउंटर में दो जवान शहीद, एसटीएफ और डीआरजी के 6 जवान घायल
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 18, 2018 19:05 IST2018-02-18T18:57:37+5:302018-02-18T19:05:22+5:30
पुलिस के मुताबिक सुकमा के भैजी इलाके में सुबह 11 बजे से पांच घंटे तक नक्सलियों और सुरक्षाबलों में फायरिंग हुई।

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के इनकाउंटर में दो जवान शहीद, एसटीएफ और डीआरजी के 6 जवान घायल
रायपुर, 18 फरवरी: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार को हुए मुठभेड़ 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में 6 घायल भी हैं, जिनको समीप के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सुकमा के भैजी इलाके में सुबह 11 बजे से ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया था। पुलिस ने बताया कि घायल जवानों में दो एसटीएफ के और चार डीआरजी के जवान शामिल हैं।
जवाबी फायरिंग करते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। मुठभेड़ पांच घंटे तक चली। जिसमें दो जवान की मौत हो गई। 6 घायल जवानों की हालत गंभीर है। मुठभेड़ के पहले नक्सलियों के एक गुट ने भैजी इलाके में रोड प्रोजेक्ट के मैनेजर और इम्पलॉई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।
Chhattisgarh: Total 6 security personnel were injured in an encounter with Naxals in Sukma's Bheji. 2 security personnel lost their lives during the encounter. pic.twitter.com/w9vN2ngChU
— ANI (@ANI) February 18, 2018
दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मड़कम हांडा और मुकेश कड़ती शहीद हो गए हैं। सुंदरराज ने बताया कि भैजी थाना क्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त पुलिस दल जब गश्त के लिए गए थे तो तभी जंगल में नक्सलियों ने पुलिस की टीन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। घटना के जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को भी रवाना किया गया था। इसके बाद शवों और घायल जवानों को बाहर निकाला गया। घायल जवानों का इलाज रायपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है।