छत्तीसगढ़ : बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, दो जवान घायल

By भाषा | Updated: September 30, 2021 12:46 IST2021-09-30T12:46:04+5:302021-09-30T12:46:04+5:30

Chhattisgarh: Pressure bomb explodes in Bijapur, two soldiers injured | छत्तीसगढ़ : बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, दो जवान घायल

बीजापुर, 30 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए हैं।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरकीनार और चिन्नेकड़ेपाल गांव के मध्य प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 170 वीं बटालियन के दो जवान सन्नीदुल इस्लाम और के बालकृष्ण घायल हो गए हैं।

सुंदरराज ने बताया कि मोदकपाल थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। गश्त के दौरान ही जवानों का पैर प्रेशर बम पर पड़ा और उसके फटने से दोनों जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Pressure bomb explodes in Bijapur, two soldiers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे