छत्तीसगढ़: बेटी के बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:16 IST2021-05-30T20:16:52+5:302021-05-30T20:16:52+5:30

छत्तीसगढ़: बेटी के बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
रायपुर, 30 मई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप में रविवार को 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
उरला थाने के प्रभारी अमित तिवारी ने कहा, ''आरोपी कथित रूप से बीते दो साल से अधिक समय से अपनी बेटी का बलात्कार और शारीरिक उत्पीड़न कर रहा था। मामला रविवार को सामने आया जब आरोपी ने एक बार फिर पीड़िता का बलात्कार करने का प्रयास किया। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई।''
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 व 376 और बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।