छत्तीसगढ़: बस्तर जिले में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते अधिकारी और सहायक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 31, 2019 01:37 IST2019-08-31T01:37:04+5:302019-08-31T01:37:04+5:30

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा ने शुक्रवार को यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में कार्रवाई कर नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के प्रभारी उप संचालक देवेश कुमार बघेल और सहायक ग्रेड-तीन अब्दुल रऊफ खान को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Chhattisgarh: Officer and assistant arrested for taking bribe of one lakh rupees in Bastar district | छत्तीसगढ़: बस्तर जिले में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते अधिकारी और सहायक गिरफ्तार

Demo Pic

Highlightsछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी और सहायक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।कोंडागांव जिले के निवासी लेख राम देवांगन की कोण्डागांव में लगभग 4.5 एकड़ भूमि है। देवांगन इस भूमि में आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर रहा था।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी और सहायक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा ने शुक्रवार को यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में कार्रवाई कर नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के प्रभारी उप संचालक देवेश कुमार बघेल और सहायक ग्रेड-तीन अब्दुल रऊफ खान को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

शर्मा ने बताया कि कोंडागांव जिले के निवासी लेख राम देवांगन की कोण्डागांव में लगभग 4.5 एकड़ भूमि है। देवांगन इस भूमि में आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर रहा था। देवांगन ने इसके लिए स्वीकृत अभिन्यास के नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया था।

जब उसने जगदलपुर में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से संपर्क किया तब बघेल और रऊफ खान ने देवांगन से दो लाख रुपए मांगे। बाद में अधिकारी और सहायक एक लाख रुपए लेने के लिए तैयार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि देवांगन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से की। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बघेल और खान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Chhattisgarh: Officer and assistant arrested for taking bribe of one lakh rupees in Bastar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे