छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या

By भाषा | Updated: November 27, 2021 13:03 IST2021-11-27T13:03:01+5:302021-11-27T13:03:01+5:30

Chhattisgarh: Naxalites kill sarpanch's husband in Narayanpur | छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 27 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक सरपंच के पति की गला दबाकर हत्या कर दी और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरिजा शंकर जायसवाल ने शनिवार को बताया कि जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमरी गांव में नक्सलियों ने सरपंच फूलदाय सलाम के पति बिरजू सलाम (33) की गला दबाकर हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि शुक्रवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों का समूह करमरी गांव पहुंचा और सलाम की हत्या कर वहां से फरार हो गए। बाद में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य के लिए रखी जेसीबी की एक मशीन में भी आग लगा दी।

जायसवाल ने बताया कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद गांव के बाहरी हिस्से में बैनर भी लगाया था। बैनर में हत्या की जिम्मेदारी नेलनार एरिया कमेटी ने ली है और कहा है कि सलाम क्षेत्र में निर्माण कार्य में प्रशासन का सहयोग करता था। बार-बार चेतावनी के बाद भी वह नहीं माना इसलिए उसे मौत की सजा दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया गांव के सरपंच का पति सलाम क्षेत्र में विकास कार्य जैसे सड़क निर्माण और पुल निर्माण आदि कार्यों में प्रशासन की मदद करता था। वह क्षेत्र में लोगों को विकास कार्य में सहयोग करने के लिए भी कहता था।

उन्होंने बताया कि सलाम की हत्या की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा सलाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अधिकारी ने बताया पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Naxalites kill sarpanch's husband in Narayanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे