छत्तीसगढ़: तेंदुआ,हिरण की खाल बेचने की कोशिश कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:30 IST2020-12-12T19:30:55+5:302020-12-12T19:30:55+5:30

Chhattisgarh: Leopard, three accused arrested for trying to sell deer skin | छत्तीसगढ़: तेंदुआ,हिरण की खाल बेचने की कोशिश कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: तेंदुआ,हिरण की खाल बेचने की कोशिश कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद, 12 दिसंबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने तेंदुआ और हिरण का शिकार करने और खाल बेचने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरनाईदादर गांव से तीन आरोपियों शेख शाहब्बुद्दीन (27), बलिराम बरिहा (52)और जोहन बरिहा (50) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बलौदाबाजार जिले के निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोरे जब्त किए, जिनमें से एक में तेंदुए की खाल तथा एक में हिरण की खाल बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ ग्रामीण जंगली जानवरों का शिकार कर खाल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया तथा बरनाईदादर गांव के करीब घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जानवरों की मौत स्वाभाविक हुई है, जिसके बाद उन्होंने खाल निकाली है। हालांकि, बाद में कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने दोनों जानवरों का शिकार करने की बात स्वीकार की।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपियों ने तेंदुए को तीन माह पहले बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में तीर-कमान से मारा था। बाद में उसकी खाल निकाली गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये तथा हिरण की खाल की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Leopard, three accused arrested for trying to sell deer skin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे