लापरवाही: स्कूल में सांप के काटने से दो छात्राओं की मौत, 2 शिक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: July 27, 2019 04:05 IST2019-07-27T04:05:58+5:302019-07-27T04:05:58+5:30

बगीचा के शिक्षा अधिकारी एम आर यादव ने बताया कि सुबह जब तीसरी कक्षा की दोनों छात्रा स्कूल में थीं तब उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया।

Chhattisgarh jashpur school 2 girls student died due to snake bite | लापरवाही: स्कूल में सांप के काटने से दो छात्राओं की मौत, 2 शिक्षक निलंबित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक प्राथमिक स्कूल में सांप के काटने से दो छात्राओं की शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जशपुर जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले में बगीचा तहसील के टटकेला गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में दो छात्राओं पायल (10 वर्ष) और पार्वती (10 वर्ष) को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई है।

बगीचा के शिक्षा अधिकारी एम आर यादव ने बताया कि सुबह जब तीसरी कक्षा की दोनों छात्रा स्कूल में थीं तब उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। जब इसकी जानकारी शिक्षकों को मिली तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। यादव ने बताया कि बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के दौरान पायल की मौत हो गई। वहीं अन्य छात्रा पार्वती को उपचार के लिए अम्बिकापुर भेजा गया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि टटकेला गांव के प्राथमिक स्कूल में सांप के काटने से दो छात्राओं की मौत के मामले में वहां के शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। स्कूल में पदस्थ प्रधान अध्यापक हटकेश्वर यादव बगैर सूचना के अनुपस्थित थे जबकि शिक्षिका अनुपमा तिर्की ने सर्पदंश की घटना की सूचना के बाद भी छात्राओं को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र नहीं भेजा।

यादव ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोनों शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी। बाद में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Chhattisgarh jashpur school 2 girls student died due to snake bite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे