छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया।धरने में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर अंतागढ़ उपचुनाव मामला समेत कई मामलों में बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी हर परिस्थिति का जमकर मुकाबला करेगी।कौशिक ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार राज्य में आई है भय का वातावरण बना है। कुछ ऐसे ही हालात भूपेश बघेल की सरकार में भी 40 दिनों के भीतर देखने को मिल रहा है।बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कौशिक के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
"बदले की भावना से काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार"
By भाषा | Updated: February 6, 2019 22:44 IST