छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को मिलेंगे पांच लाख रुपये

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:54 IST2021-05-30T22:54:47+5:302021-05-30T22:54:47+5:30

Chhattisgarh: Families of media persons who lost their lives due to Kovid-19 will get five lakh rupees | छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को मिलेंगे पांच लाख रुपये

छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को मिलेंगे पांच लाख रुपये

रायपुर, 30 मई छत्तीसगढ़ की सरकार कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को पांच लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देगी। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

राज्य सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मीडिया प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत यह सहयोग राशि दी जाएगी।

इसने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण अस्पतालों में भर्ती मीडियाकर्मियों के उपचार का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। जनसंपर्क निदेशालय कोविड-19 से प्रभावित मीडियाकर्मियों के परिवार के बारे में सूचना जुटा रहा है।’’

इसने कहा कि इस तरह के सहयोग के पात्र लोगों को मानक प्रारूप में आवेदन अपने जिले के जनसंपर्क कार्यालयों में जमा कराना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Families of media persons who lost their lives due to Kovid-19 will get five lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे