छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान घायल

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:18 IST2021-12-21T13:18:41+5:302021-12-21T13:18:41+5:30

Chhattisgarh: Explosion in landmine, one jawan injured | छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान घायल

रायपुर, 21 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे बोदली पुलिस शिविर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है।

पल्लव ने बताया कि बोदली शिविर से डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गस्त में करियामेट्टा गांव की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया जब जवान शिविर से लगभग 650 मीटर की दूरी पर थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इस घटना में एक सहायक आरक्षक को चोट पहुंची है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने सुबह 10 बजे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाइप बम में भी विस्फोट किया था। लेकिन बल के जवान इस विस्फोट से बाल बाल बच गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और खोजी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इलाके से चार बारूदी सुरंग बरामद की है।

पल्लव ने बताया कि घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया है तथा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Explosion in landmine, one jawan injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे