छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च निकाला
By भाषा | Updated: November 15, 2021 00:18 IST2021-11-15T00:18:44+5:302021-11-15T00:18:44+5:30

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च निकाला
दुर्ग, 14 नवंबर छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रविवार से शुरू ‘जन जागरण अभियान’ के तहत दुर्ग जिले के भिलाई में मार्च निकाला।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च में हिस्सा लिया। कांग्रेस का यह मार्च रुमुलु चौक से शुरू हुआ और लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद लाल मैदान में एक रैली के साथ संपन्न हुआ।
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।