लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस की टिकट पाने के लिए अपनाया नायाब हथकंडा, दूसरे नेता को बना लिया पिता!

By बृजेश परमार | Updated: October 30, 2018 07:20 IST

Chhattisgarh Assembly Election(छत्तीसगढ़ चुनाव की ताज़ा जानकारी):स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने स्वयं मुङो यह बताया कि आपके बेटे को टिकट दे दी गई है। महासमुंद की टिकट विनोद चंद्राकर नामक व्यक्ति को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दी है।

Open in App

चुनाव में टिकट पाने के लिए किस-किस प्रकार के हथकंडे नेता अपनाते हैं, छत्तीसगढ़ में इसका एक नायाब उदाहरण सामने आया है। कांग्रेस की टिकट पाने के लिए एक नेता ने जबरिया दूसरे नेता को पिता बना लिया। पिता ने आगे आकर कहा कि यह मेरा बेटा नहीं है।

मेरा बेटा होने के नाम पर उसे कांग्रेस की टिकट दी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने स्वयं मुङो यह बताया कि आपके बेटे को टिकट दे दी गई है। महासमुंद की टिकट विनोद चंद्राकर नामक व्यक्ति को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दी है। कांग्रेस के महासमुंद से पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का बेटा बनकर विनोद चंद्राकर को टिकट दी गई है।

अग्नि चंद्राकर ने स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन को इस बात की जानकारी दी कि विनोद चंद्राकर उनका बेटा है ही नहीं। अब अग्नि चंद्राकर दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर इस घटना की जानकारी देने के लिए पहुंच गए हैं। अग्नि चंद्राकर महासमुंद से कांग्रेस टिकट के दावेदार थे। पहले दो बार महासमुंद से विधायक रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, 10 नए चेहरे मैदान में उतारे, दो की सीटें बदली

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें पांच विधायकों को दोबारा टिकट दी गई है और दस नए चेहरे मैदान में उतारे गए हैं। दो विधायकों की सीटें आपस में बदली की गई हैं। कांग्रेस ने अब तक कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 72 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

रविवार की देर रात जारी की गई चौथी सूची में 17 प्रत्याशियों की घोषणा हुई। इसमें चिंतामणि महाराज और प्रीतम राम सिंह के विधानसभा क्षेत्र आपस में बदल दिए गए हैं। चिंतामणि महाराज पहले लुंड्रा से चुनाव लड़ते थे। पिछला चुनाव भी उन्होंने यहीं से जीता था। इस बार उन्हें सामरी से चुनाव लड़ना पड़ेगा। लुंड्रा से प्रीतम राम को टिकट दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि शेष 18 सीटों के लिए भी एक-दो दिनों में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। रविवार को जिन 17 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं, उनमें भरतपुर सोनहत गुलाब सिंह कमरो, बैकुंठपुर से अंबिकासिंह देव, अंबिकासिंह देव एक नया चेहरा है। ये कोरिया राजकुमार और पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंह देव की भतीजी हैं।

कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर भी एक नया चेहरा है। पालीतानाखार से मोहित केरकेट्टा भी नया चेहरा है। तखतपुर से डॉ। रश्मि सिंह नया चेहरा, बेलतरा से राजेंद्र साहू नया चेहरा, जांजगीर चांपा से मोतीलाल देवांगन, पामगढ़ से मोतीलाल देवांगन, सरायपाली से किस्मत लाल नया चेहरा, खल्लारी से द्वारिकाधीश नया चेहरा, महासमुंद से विनोद चंद्राकर नया चेहरा, भिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय, बलौदाबाजार से जनकलाल वर्मा, सिहावा लक्ष्मी ध्रुव नया चेहरा, डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया।

जिन 18 सीटों पर अब भी कांग्रेस के उम्मीदवार बकाया हैं, उनमें बिल्हा बिलासपुर, बसना, प्रेमनगर, जैजैपुर, धरसींवा, रायपुर उत्तर, लैलूंगा, कोटा, रायपुर दक्षिण, नवागढ़, कुरुद, धमतरी, संजारी बालोद, बेमेतरा, वैशाली नगर, गुंडरदेही और रायगढ़। इसी प्रकार भाजपा की ओर से भी 90 में 12 सीटें घोषित होना शेष है। मुख्यमंत्री ने भी दावा किया है कि एक-दो दिन में इन सीटों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

टॅग्स :विधानसभा चुनावछत्तीसगढ़ चुनावछत्तीसगढ़कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा