छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस की टिकट पाने के लिए अपनाया नायाब हथकंडा, दूसरे नेता को बना लिया पिता!

By बृजेश परमार | Updated: October 30, 2018 07:20 IST2018-10-30T07:20:03+5:302018-10-30T07:20:03+5:30

Chhattisgarh Assembly Election(छत्तीसगढ़ चुनाव की ताज़ा जानकारी):स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने स्वयं मुङो यह बताया कि आपके बेटे को टिकट दे दी गई है। महासमुंद की टिकट विनोद चंद्राकर नामक व्यक्ति को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दी है।

Chhattisgarh Assembly Election: Congress for ticket, a leader took ticket by register Agni Chandrakar as Father | छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस की टिकट पाने के लिए अपनाया नायाब हथकंडा, दूसरे नेता को बना लिया पिता!

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस की टिकट पाने के लिए अपनाया नायाब हथकंडा, दूसरे नेता को बना लिया पिता!

चुनाव में टिकट पाने के लिए किस-किस प्रकार के हथकंडे नेता अपनाते हैं, छत्तीसगढ़ में इसका एक नायाब उदाहरण सामने आया है। कांग्रेस की टिकट पाने के लिए एक नेता ने जबरिया दूसरे नेता को पिता बना लिया। पिता ने आगे आकर कहा कि यह मेरा बेटा नहीं है।

मेरा बेटा होने के नाम पर उसे कांग्रेस की टिकट दी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने स्वयं मुङो यह बताया कि आपके बेटे को टिकट दे दी गई है। महासमुंद की टिकट विनोद चंद्राकर नामक व्यक्ति को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दी है। कांग्रेस के महासमुंद से पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का बेटा बनकर विनोद चंद्राकर को टिकट दी गई है।

अग्नि चंद्राकर ने स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन को इस बात की जानकारी दी कि विनोद चंद्राकर उनका बेटा है ही नहीं। अब अग्नि चंद्राकर दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर इस घटना की जानकारी देने के लिए पहुंच गए हैं। अग्नि चंद्राकर महासमुंद से कांग्रेस टिकट के दावेदार थे। पहले दो बार महासमुंद से विधायक रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, 10 नए चेहरे मैदान में उतारे, दो की सीटें बदली

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें पांच विधायकों को दोबारा टिकट दी गई है और दस नए चेहरे मैदान में उतारे गए हैं। दो विधायकों की सीटें आपस में बदली की गई हैं। कांग्रेस ने अब तक कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 72 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

रविवार की देर रात जारी की गई चौथी सूची में 17 प्रत्याशियों की घोषणा हुई। इसमें चिंतामणि महाराज और प्रीतम राम सिंह के विधानसभा क्षेत्र आपस में बदल दिए गए हैं। चिंतामणि महाराज पहले लुंड्रा से चुनाव लड़ते थे। पिछला चुनाव भी उन्होंने यहीं से जीता था। इस बार उन्हें सामरी से चुनाव लड़ना पड़ेगा। लुंड्रा से प्रीतम राम को टिकट दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि शेष 18 सीटों के लिए भी एक-दो दिनों में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। रविवार को जिन 17 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं, उनमें भरतपुर सोनहत गुलाब सिंह कमरो, बैकुंठपुर से अंबिकासिंह देव, अंबिकासिंह देव एक नया चेहरा है। ये कोरिया राजकुमार और पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंह देव की भतीजी हैं।

कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर भी एक नया चेहरा है। पालीतानाखार से मोहित केरकेट्टा भी नया चेहरा है। तखतपुर से डॉ। रश्मि सिंह नया चेहरा, बेलतरा से राजेंद्र साहू नया चेहरा, जांजगीर चांपा से मोतीलाल देवांगन, पामगढ़ से मोतीलाल देवांगन, सरायपाली से किस्मत लाल नया चेहरा, खल्लारी से द्वारिकाधीश नया चेहरा, महासमुंद से विनोद चंद्राकर नया चेहरा, भिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय, बलौदाबाजार से जनकलाल वर्मा, सिहावा लक्ष्मी ध्रुव नया चेहरा, डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया।

जिन 18 सीटों पर अब भी कांग्रेस के उम्मीदवार बकाया हैं, उनमें बिल्हा बिलासपुर, बसना, प्रेमनगर, जैजैपुर, धरसींवा, रायपुर उत्तर, लैलूंगा, कोटा, रायपुर दक्षिण, नवागढ़, कुरुद, धमतरी, संजारी बालोद, बेमेतरा, वैशाली नगर, गुंडरदेही और रायगढ़। इसी प्रकार भाजपा की ओर से भी 90 में 12 सीटें घोषित होना शेष है। मुख्यमंत्री ने भी दावा किया है कि एक-दो दिन में इन सीटों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

English summary :
Chhattisgarh Assembly Election: Congress releases fourth list of candidates for Chhattisgarh assembly election 2018; 10 new faces landed in the field, two seats changed.


Web Title: Chhattisgarh Assembly Election: Congress for ticket, a leader took ticket by register Agni Chandrakar as Father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे