छत्तीसगढ़ः कवर्धा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 29, 2019 15:01 IST2019-09-29T15:01:20+5:302019-09-29T15:01:20+5:30

छत्तीसगढ़ः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सुरतिया गांव के पास हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी की इस गांव के आस-पास नक्सलियों का मूवमेंट है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इलाके का घेराव किया।

Chhattisgarh: An encounter between police and Naxals broke out near Suratiya village in Kawardha today | छत्तीसगढ़ः कवर्धा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

Demo Pic

Highlights के नक्सल प्रभावित कवर्धा में रविवार (29 सितंबर) को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने नक्सली कैडर की महिला नक्सली जुगानी को मार गिराया है। इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में नक्सल साहित्य मिला है। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कवर्धा में रविवार (29 सितंबर) को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने नक्सली कैडर की महिला नक्सली जुगानी को मार गिराया है। इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में नक्सल साहित्य मिला है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सुरतिया गांव के पास हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी की इस गांव के आस-पास नक्सलियों का मूवमेंट है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इलाके का घेराव किया। इस दौरान फायरिंग शुरू हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस ने महिला नक्सली को मार गिराया। वहीं, उसने भारी मात्रा में नक्सल साहित्य जब्त किया। 


आपको बता दें बीते दिन 28 सितंबर को सुकमा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेनापाली गांव में संदिग्ध नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। ग्रामीण की पहचान मुचाकी लिंगा के रूप में हुई थी। वह क्षेत्र में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत था। 

इसके अलावा 24 सितंबर को कांकेर जिले में नक्सलियों ने विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया था। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है। बताया गया था कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के मध्य, पतकालबेड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट के कारण टैंकर चालक राकेश कोड़ोपी (24 वर्ष), चालक दुनेश्वर सिंह (24 वर्ष) और हेल्पर अजय कुमार सलाम (23 वर्ष) की मौत हो गई थी। 

Web Title: Chhattisgarh: An encounter between police and Naxals broke out near Suratiya village in Kawardha today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे