Chhath puja: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ पूजा का पर्व, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

By भाषा | Updated: November 3, 2019 00:24 IST2019-11-03T00:23:55+5:302019-11-03T00:24:43+5:30

नहाय-खाय के साथ ही बाजारों में भी लोग व्रत में काम आने वाले सामान खरीदने पहुंचे। शनिवार की शाम को व्रती महिलाओं ने पानी के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। अब रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी ।

Chhath puja: Chhath Puja is being celebrated with great enthusiasm, PM Modi and CM Yogi Adityanath congratulated | Chhath puja: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ पूजा का पर्व, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

Chhath puja: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ पूजा का पर्व, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

Highlightsछठ मुख्यत: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मनाया जाता है।इस त्योहार में लोग नदियों के घाटों और अन्य जलाशयों में भगवान सूर्य की पूजा करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। मोदी न ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘देशवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान सूर्य हम सभी को ऊर्जा प्रदान करें और हमारे देश को समृद्धि और सफलता के नए मुकाम दें।’’ छठ मुख्यत: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मनाया जाता है। इस त्योहार में लोग नदियों के घाटों और अन्य जलाशयों में भगवान सूर्य की पूजा करते हैं।

वहीं, राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में छठ पूजा का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी के लक्ष्मण मेला घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा का पर्व भोजपुरी समाज के लिए खास होता है। भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि लक्ष्मण मेला घाट पर पिछले 34 साल से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार यहां किसी मुख्यमंत्री ने पहुंचकर भोजपुरी समाज का मान बढ़ाया है।

योगी ने प्रदेशवासियों को महापर्व छठ की बधाई देते हुए कहा कि यह लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। इसमें आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का संदेश देने वाला छठ पर्व इसी समृद्ध परंपरा का जीवंत उदाहरण है। इसके माध्यम से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को छठ पूजन के लिए घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत बृहस्पतिवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी। दिन भर चली तैयारियों के बाद घरों में व्रती महिलाओं ने स्नान-पूजन के बाद सादा भोजन किया। सादी चने की दाल, लौकी की सब्जी और रोटी खाने के साथ ही व्रतियों ने घरों में बिस्तर त्यागा।

घाटों पर तैयारियों के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए छठी मईया की आराधना की गयी। व्रत वाले घरों में शुक्रवार को छोटी छठ (खरना) मनाई गयी। महिलाओं ने रात को साठी के चावल, गुड़ और गाय के दूध की खीर (रसियाव) खाने के साथ ही दो दिन लंबे निर्जला व्रत की शुरुआत की।

नहाय-खाय के साथ ही बाजारों में भी लोग व्रत में काम आने वाले सामान खरीदने पहुंचे। शनिवार की शाम को व्रती महिलाओं ने पानी के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। अब रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी ।

Web Title: Chhath puja: Chhath Puja is being celebrated with great enthusiasm, PM Modi and CM Yogi Adityanath congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे