बुलंदशहर में रासायनिक कारखाने में लगी आग; कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: February 12, 2021 00:02 IST2021-02-12T00:02:42+5:302021-02-12T00:02:42+5:30

बुलंदशहर में रासायनिक कारखाने में लगी आग; कोई हताहत नहीं
बुलंदशहर, 11 फरवरी बुलंदशहर के दिबाई इलाके में बृहस्पतिवार रात को एक रासायनिक कारखाने में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।
उन्होंने कहा कि इमारत के अंदर एक कमरे में लगी आग को बुझाने के लिए पांच से अधिक दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जब आग लगी तो तीन लोग फैक्ट्री के अंदर थे लेकिन वे समय पर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।