AP 12th Inter Result 2018: Bieap.gov.in पर देखें, आंध्र प्रदेश इंटर 2nd ईयर 12th रिजल्ट 2018
By धीरज पाल | Updated: April 11, 2018 15:25 IST2018-04-11T15:25:22+5:302018-04-11T15:25:22+5:30
AP 12th Inter 2nd Year Result 2018: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट के 2nd ईयर के रिजल्ट 12 अप्रैल को 11 बजे तक आएगा। रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in जाकर देख सकते हैं।

BIEAP Intermediate Result 2018: AP 12th Inter Result 2018 to be declared on 12th April 2018
आंध्र प्रदेश, 11 अप्रैल: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के इंटरमीडिए 2nd ईयर (10+2) के छात्र बेसब्री से इंतराज कर रहे छात्रों का समय अब समाप्त हो चुका है। बीआईईएपी बोर्ड ने इंटरमीडिए 2nd ईयर (10+2) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 12वीं कक्षा के 2nd ईयर का रिजल्ट कल (12 अप्रैल 2018) को आ रहा है। ऐसे में लाखों छात्रों की उम्मीदों का फैसला हो जाएगा। बता दें कि साल 2018 में बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 2nd (10+2) ईयर में 457,292 छात्रों ने एग्जाम दिया था। इसलिए बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। छात्र अपने रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in जाकर देख सकते हैं।
12 अप्रैल 11 बजे आएगा BIEAP इंटरमीडिए 2nd ईयर (10+2) का रिजल्ट
बीआईईएपी बोर्ड इस साल 12वीं कक्षा के 2nd ईयर का रिजल्ट 12 अप्रैल 11 बजे तक घोषित करेगा। बता दें कि इस साल इंटर 2nd (10+2) ईयर का एग्जाम 1 मार्च,2018 से 18 मार्च 2018 के बीच कराया गया था। इसके बाद से कॉपियों का मूल्यांकन के बाद बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की।
छात्र ऐसे देख सकते हैं इंटर 2nd (10+2) ईयर का रिजल्ट
छात्र अपने रिजल्ट bieap.gov.in पर देख सकते हैं। सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइ bieap.gov.in को लॉगइन करें। इसके बाद आप बीआईईएपी बोर्ड के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में
आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सरकारी परीक्षा निदेशाल के रूप में भी जाना जाता है। इसका स्थापना 1953 में किया गया था। इस संस्था के कार्य आंध्र प्रदेश के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आता है। बोर्ड आंध्र प्रदेश राज्य में माध्यमिक शिक्षा के सिस्टम के सारे फंक्शन पर निगरानी रखता है। बोर्ड कई गतिविधियों पाठ्यक्रम तैयार करना, एग्जाम निर्धारित करना, नए-नए स्कूलों को मान्यता देना, पुस्तकों को निर्धारित करना जैसे कई कार्यों को निर्धारित करता है। आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के इंटरमीडिए 1nd ईयर और 2nd ईयर (10+2) के परिक्षाओं का भी आयोजन करता है।
BIEAP बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के बारे में
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) विगत सालों से अपनी शिक्षा के स्तर को वैश्विक ऊंचाइयां देने में लगा है। पठन-पाठन के साथ-साथ बोर्ड ने कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि छात्रों में लीडरशिप क्वालिटीज भी विकसित हों। BIEAP रेगुलाटेस एंड सुपेर्विसेस द सिस्टम ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत बोर्ड इस पूरे पद्धति कोर्सेस, सिलेबस, एग्जाम व दूसरे कॉलेजों के मान्यता देने आदि पर विचार करता है।