लाइव न्यूज़ :

चावड़ी बाजार के पास एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में गृह मंत्री शाह से मिले पुलिस आयुक्त, छह और लोग पकड़े

By भाषा | Updated: July 4, 2019 05:44 IST

चावड़ी बाज़ार के पास लाल कुआं इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच हुए झगड़े के बाद हिंसा के संबंध में छह और लोगों को पकड़ा गया है।

Open in App

पुरानी दिल्ली में चावड़ी बाज़ार के पास एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। वहीं, भाजपा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया। आप नेता ने आरोप से इनकार किया है।

चावड़ी बाज़ार के पास लाल कुआं इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच हुए झगड़े के बाद हिंसा के संबंध में छह और लोगों को पकड़ा गया है। घटना के संबंध में अब तक नौ लोगों को पकड़ा गया है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और घटना के बाद पहली बार उस मंदिर में पूजा अर्चना की गई जिसमें तोड़फोड़ की गई थी। इससे एक दिन पहले शांति मार्च निकाला गया था जिसमें स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी शिरकत की थी।

शाह ने घटना पर पटनायक के साथ बैठक की। पुलिस प्रमुख ने कहा कि हौज़ काज़ी थाना क्षेत्र में हालात सामान्य हैं और स्थिति नियंत्रण में है। मंत्री को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया। संसद भवन में शाह के साथ मुलाकात के बाद पटनायक ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को घटना की सामान्य जानकारी दी और बताया कि इलाके में हालात सामान्य हैं। यह मुलाकात इसी बारे में थी।

सामान्य कार्रवाई की जा चुकी है, न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। पटनायक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच जारी है। उधर, घटना पर राजनीति जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री गोयल ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री हुसैन के संलिप्त होने का आरोप लगाया।

हालांकि, आप नेता ने इस इल्ज़ाम को खारिज किया और बेबुनियाद आरोप लगाए जाने को लेकर उनके खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख गोयल ने आरोप लगाया कि हौज़ काज़ी इलाके के उनके दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे कहा कि हुसैन ने इस घटना को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग दिया।

इल्ज़ाम का खंडन हुए हुसैन ने कहा कि वह पुलिस की गुज़ारिश पर लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसी खबरें आई थीं कि संघर्ष के समय इलाके में मंत्री मौजूद थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बल्लीमारन के विधायक ने कहा कि पुलिस ने उन्हें मौके पर बुलाया था, क्योंकि यह इलाका उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है।

कांग्रेस ने भी केंद्र पर हमला किया और आरोप लगाया कि मंदिर में तोड़फोड़ के दो दिन बाद भी दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां इलाके में तैनात हैं। इलाके में सभी दुकानें खुली हैं।

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि घटना के सिलसिले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार नाबालिगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा था।

इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दायर कर मंदिर पर हमले के पीछे कथित साजिश का पता लगाने के लिए एसआईटी जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) दुर्गा मंदिर पर हमले की जांच करे और अपराध के असली दोषियों की शिनाख्त करे। अदालत इस जांच की निगरानी करे। भाषा नोमान नेत्रपाल नेत्रपाल

टॅग्स :दिल्लीअमित शाहदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

कारोबारअंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवसः भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में जनभागीदारी

कारोबारIndiGo Flight Cancellations: खून का उबाल ठंडा हो जाने की बेबसी

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतKerala Local body election 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच केरल के 11168 वार्डों में वोटिंग जारी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने डाला वोट

भारतसुरक्षा व्यवस्था में इतनी लापरवाही क्यों बरतते हैं ?