मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर 15 घंटे के लिए लगा चौरी चौरा का लोगो
By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:07 IST2021-02-04T20:07:32+5:302021-02-04T20:07:32+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर 15 घंटे के लिए लगा चौरी चौरा का लोगो
(एक शब्द विशेष में बदलाव करते हुए रिपीट)
लखनऊ, चार फरवरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल की परिचय तस्वीर से अपनी तस्वीर हटा कर आजादी के रणबांकुरों की याद में चौरीचौरा जनाक्रोश के लोगो को 15 घंटे के लिये परिचय तस्वीर बनाया है ।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहीदों के सम्मान में किसी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल से अपनी तस्वीर हटा कर शहादत के लोगो को परिचय तस्वीर बनाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के सौ साल पूरे होने के अवसर पर जारी लोगो को अपने कार्यालय के ट्विटर हैंडल के परिचय तस्वीर में स्थान दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।