अहमदाबाद, 19 अगस्त गुजरात सहकारी दूध वितरण संघ (जीसीएमएमएफ) के पूर्व अध्यक्ष एवं 14.8 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार विपुल चौधरी ने दूधसागर डेयरी बोर्ड के चुनाव के लिए यहां एक अदालत के समक्ष नामांकन पत्र भरा। उनके वकील ने शनिवार को यह जानकरी दी।
यह चुनाव पांच जनवरी को होना है।
चौधरी को पिछले हफ्ते सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने शहर की सत्र अदालत का रुख कर नामांकन पत्र भरने की अनुमति मांगी ताकि वह चुनाव लड़ सकें।
उन्होंने याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें गिरफ्तार किए जाने का एकमात्र मकसद उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना है।
उनके वकील हृदय बुच ने कहा कि सत्र न्यायाधीश डीवाई शाह ने शुक्रवार को चौधरी को अपने समक्ष नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी।
चौधरी जीसीएमएमएफ के पूर्व अध्यक्ष हैं। यह संघ अमूल ब्रांड और मेहसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ (दूधसागर डेयरी) के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।
चौधरी के वकील ने कहा, ‘‘जब कोई व्यक्ति हिरासत में होता है तो उसे फॉर्म सहित किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए अदालत की अनुमति की जरूरत होती है। ’’
चौधरी को 14.8 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले मे एक हफ्ते पहले गिरफ्तार किया गया था।यह राशि दूधसागर डेयरी के कर्मचारियों को बोनस के रूप में बांटी जानी थी। वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।