यौन उत्पीड़न मामले में तमिलनाडु के पूर्व विशेष डीजीपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
By भाषा | Updated: July 30, 2021 21:36 IST2021-07-30T21:36:18+5:302021-07-30T21:36:18+5:30

यौन उत्पीड़न मामले में तमिलनाडु के पूर्व विशेष डीजीपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
चेन्नई, 30 जुलाई तमिलनाडु में सीबी-सीआईडी ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक महिला अधिकारी से यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक (एसडीजीपी) के खिलाफ 400 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है।
अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी तमिलनाडु में विल्लुपरम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बृहस्पतिवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया। यह घटना सीबी-सीआईडी द्वारा फरवरी में यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से रोकने के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत दर्ज एक मामले से संबंधित है। इसमें तमिलनाडु महिला उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम की एक धारा को भी शामिल किया गया है।
एसडीजीपी के खिलाफ उत्पीड़न और एक पुलिस अधीक्षक के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी के फरमान का पालन करने तथा महिला अधिकारी को चेन्नई जाने से रोकने के लिए मामला दर्ज किया गया था और दोनों को निलंबित कर दिया गया था।
महिला अधिकारी द्वारा तत्कालीन पुलिस महानिदेशक जेके त्रिपाठी और राज्य के गृह विभाग के एक शीर्ष अधिकारी को शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था। महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के बहाने एसडीजीपी द्वारा एक कार में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। यह घटना उत्तरी तमिलनाडु में हुई थी और उस वक्त के पलानीस्वामी मुख्यमंत्री थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।