बालिका से बलात्कार के मामले में चार दिन में आरोपपत्र दाखिल

By भाषा | Updated: November 4, 2020 15:44 IST2020-11-04T15:44:59+5:302020-11-04T15:44:59+5:30

Charge sheet filed for rape of girl child in four days | बालिका से बलात्कार के मामले में चार दिन में आरोपपत्र दाखिल

बालिका से बलात्कार के मामले में चार दिन में आरोपपत्र दाखिल

रायगढ़, चार नवंबर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाबालिग से कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने चार दिन के भीतर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले के पूंजीपथरा थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी गुड्डू कुमार (20) के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को बालिका के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 वर्षीय लड़की को पड़ोस में रहने वाला गुड्डू कुमार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और बालिका की खोज शुरू की गई। तलाशी के दौरान बालिका पूंजीपथरा गैस गोदाम के सामने बैठी मिली। पूछताछ के दौरान बालिका ने गुड्डू कुमार के कहने पर जाने की जानकारी दी।

सिंह ने बताया कि बालिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने बिहार के जमुई जिले के निवासी गुड्डू कुमार के खिलाफ बालिका से बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चार दिन में आरोपी गुड्डू कुमार के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ में आरोपपत्र दाखिल कर दिया।

पुलिस पीड़िता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास कर रही है।

Web Title: Charge sheet filed for rape of girl child in four days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे