चारा घोटाला मामलाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नया दांव, 77 आरोपियों के साथ कोर्ट से लगाई ये गुहार

By एस पी सिन्हा | Updated: August 10, 2021 20:00 IST2021-08-10T19:59:43+5:302021-08-10T20:00:34+5:30

लालू यादव ने इस मामले में अन्य 77 आरोपियों के साथ यह गुहार कोर्ट से लगाई है. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से अब तक कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई हो रही थी

chara ghotala case RJD chief Lalu Prasad Yadav's 77 accused pleaded filed application postpone hearing physical | चारा घोटाला मामलाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नया दांव, 77 आरोपियों के साथ कोर्ट से लगाई ये गुहार

अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 11 अगस्त निर्धारित की है.

Highlightsचारा घोटाले मामले में सुनवाई को टालने की अपील की है.चारा घोटाले में 139 करोड़ के डोरंडा ट्रेजरी का मामला है.सहायक निदेशक डॉ. केएम प्रसाद एवं अन्य के अर्जी शामिल हैं.

पटनाः बहुचर्चित चारा घोटाले में 139 करोड़ के डोरंडा ट्रेजरी से की गई अवैध निकासी मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अब एक बड़ा दांव चल दिया है.

 

 

उन्होंने चारा घोटाले मामले में सुनवाई को टालने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट से मांग की है कि जब तक कोर्ट फिजिकल शुरू नहीं होती है, तब तक सुनवाई पर रोक लगा दी जाए. यहां बता दें कि फिलहाल रांची हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई के अदालत में हर दिन ऑनलाइन मामले की सुनवाई की जा रही है. जिनमें अभियोजन पक्ष ने अपनी दलील पूरी कर दी है.

वहीं अब बचाव पक्ष की दलील बाकी है. जिसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. लालू यादव ने इस मामले में अन्य 77 आरोपियों के साथ यह गुहार कोर्ट से लगाई है. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से अब तक कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई हो रही थी. लेकिन, अब धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण सामान्य होने लगा है, जिसके साथ ही कई चीजों को लेकर भी छूट दी जा रही है.

ऐसे में कोर्ट की सुनवाई भी अब जल्द ही फिजिकल मोड़ में शुरू हो जाएगी. इसी को लेकर लालू यादव चाहते हैं कि उनकी सुनवाई अब वर्चुअल मोड में ना होकर फिजिकल मोड में हो.इससे पहले कोर्ट के निर्देश के अनुसार सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 में मुकदमे का सामना कर रहे लालू समेत 78 आरोपियों की ओर से उनके पैरवीकार अधिवक्ताओं ने अर्जी डाली.

अर्जी डालने वालों में पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, पशुपालन विभाग के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. केएन झा, सहायक निदेशक डॉ. केएम प्रसाद एवं अन्य के अर्जी शामिल हैं.

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि बचाव पक्ष ने अर्जी डालते हुए कहा कि फिजिकल कोर्ट प्रारंभ होने पर बहस शुरू करेंगे. तब तक मामले की सुनवाई को स्थगित किया जाए. वर्चुअल कोर्ट में बहस शुरू करने में परेशानी होगी. अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 11 अगस्त निर्धारित की है.

Web Title: chara ghotala case RJD chief Lalu Prasad Yadav's 77 accused pleaded filed application postpone hearing physical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे