पंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच चन्नी और सिद्धू ने की मुलाकात

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:22 IST2021-11-08T17:22:25+5:302021-11-08T17:22:25+5:30

Channi and Sidhu met amidst tension in Punjab Congress | पंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच चन्नी और सिद्धू ने की मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच चन्नी और सिद्धू ने की मुलाकात

चंडीगढ़, आठ नवंबर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की। सरकारी नियुक्तियों पर चन्नी और सिद्धू के बीच उपजे विवाद के बीच यह बैठक हुई।

सूत्रों ने बताया कि सिद्धू के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी बैठक में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान, सिद्धू ने राज्य के महाधिवक्ता ए पी एस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति का मुद्दा उठाया।

गत सप्ताह, सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है लेकिन वह कार्यभार उसी दिन संभालेंगे जब देओल के स्थान पर किसी और को महाधिवक्ता बनाया जाएगा और नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग से एक पैनल आयेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi and Sidhu met amidst tension in Punjab Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे