जनता को त्रस्‍त करने वाली सरकार को बदल डालें : प्रियंका गांधी वाद्रा

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:25 IST2021-12-18T20:25:58+5:302021-12-18T20:25:58+5:30

Change the government that plagues the people: Priyanka Gandhi Vadra | जनता को त्रस्‍त करने वाली सरकार को बदल डालें : प्रियंका गांधी वाद्रा

जनता को त्रस्‍त करने वाली सरकार को बदल डालें : प्रियंका गांधी वाद्रा

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 18 दिसंबर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आह्वान किया कि जनता को ग्रस्त करने वाली सरकार को बदल डालें।

अपने भाई तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शनिवार को अमेठी पहुंची वाद्रा ने ''भाजपा भगाओ-महंगाई हटाओ' नारे के साथ जगदीशपुर से हारीमऊ तक निकाली गई छह किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''भाजपा सरकार में तरक्की सिर्फ प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों की हुई है, वही फल-फूल रहे हैं और आप त्रस्त हैं, इसलिए मैं आपसे आग्रह कर रही हूं कि इस सरकार को बदल डालिए।''

वाद्रा ने कहा कि पिछले चुनाव में यहां एक झूठ का जाल फैलाया गया, इसे उन्होंने फैलाया जो देश भर में साढ़े सात सालों से झूठ फैला रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि ''कोरोना में अचानक लॉकडाउन हुआ, अमेठी के लोग देश भर में अलग-अलग जगह फंसे थे और तब हम लोग रात दिन अमेठी व रायबरेली के लोगों से फोन के जरिये जुड़े थे, सब रो कर कह रहे थे कि बस हमें घर तक पहुंचा दो।''

कांग्रेस महासचिव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए सवाल किया ''तब कहां थी बीजेपी, कहां थी सांसद...?''

उन्‍होंने कहा कि ''जब कांग्रेस ने कहा कि बस हम देंगे तो उस पेशकश को ठुकरा दिया गया और कोरोना की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ से हम ऑक्सीजन के ट्रक भेज रहे थे, लेकिन नहीं आने दिया गया, तब हमने कहा कि कांग्रेस श्रेय भी नहीं लेगी, बैनर भी नहीं लगायेंगे। बड़ी मुश्किल से रायबरेली सिलेंडर आ पाये।''

उन्‍होंने लखीमपुर खीरी हिंसा समेत कई मुद़दों पर सरकार को घेरते ह‍ुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की बनाई तमाम कंपनियों को मोदी जी अपने बड़े-बड़े दोस्तों को बेच रहे हैं। उन्‍होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर अपने वादों को पूरा करने का वचन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Change the government that plagues the people: Priyanka Gandhi Vadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे