बंगाल में और वर्षा के आसार, दार्जिलिंग तथा कलिम्पोंग में बाढ़ की आशंका

By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:52 IST2021-10-19T18:52:58+5:302021-10-19T18:52:58+5:30

Chances of more rain in Bengal, fear of floods in Darjeeling and Kalimpong | बंगाल में और वर्षा के आसार, दार्जिलिंग तथा कलिम्पोंग में बाढ़ की आशंका

बंगाल में और वर्षा के आसार, दार्जिलिंग तथा कलिम्पोंग में बाढ़ की आशंका

कोलकाता, 19 अक्टूबर मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, राज्य के दक्षिणी हिस्से में गंगा घाटी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र बिहार की ओर स्थानांतरित हो गया है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार सुबह तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा सभी उप-हिमालयी जिलों में बृहस्पतिवार तक बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

विभाग के अनुसार कलिम्पोंग जिले के झालोंग में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 200 मिमी बारिश हुई। इस अवधि के दौरान जिन अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई, उनमें दार्जिलिंग में 170 मिमी, पेडोंग और सुखियापोखरी में 150 मिमी, कैनिंग में 100 मिमी, डायमंड हार्बर में 90 मिमी और पुरुलिया में 80 मिमी बारिश हुई।

इस दौरान राजधानी कोलकाता में 37 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chances of more rain in Bengal, fear of floods in Darjeeling and Kalimpong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे