चाईबासा : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की

By भाषा | Updated: February 7, 2021 01:34 IST2021-02-07T01:34:02+5:302021-02-07T01:34:02+5:30

Chaibasa: Husband molests wife in domestic dispute | चाईबासा : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की

चाईबासा : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की

चाईबासा (झारखंड), छह फरवरी चाईबासा जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की शुक्रवार रात्रि को कथित रूप से डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना कुमारडुंगी थाना के कुंकलपी गांव की है।

उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर मृतका पेपे कोंडाकेल का अपने पति बुधराम कोंडाकेल के साथ विवाद हो गया, जिससे क्रोधित बुधराम कोंडाकेल ने कथित तौर पर डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पेपे कोडांकेल को देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार तड़के तीन बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया है। कुमारडुंगी पुलिस ने बुधराम कोंडाकेल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaibasa: Husband molests wife in domestic dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे