पीएम मोदी ने औरंगाबाद ट्रेन पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की दी मंजूरी

By सुमित राय | Updated: May 12, 2020 19:46 IST2020-05-12T19:31:16+5:302020-05-12T19:46:21+5:30

पीएम मोदी ने औरंगाबाद के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर जाने गंवाने वाले 16 प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है।

Centre approves ex-gratia of Rs 2 lakh each to next of kin of Aurangabad train victims | पीएम मोदी ने औरंगाबाद ट्रेन पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की दी मंजूरी

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी।इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए प्रवासी श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद के निकट एक मालगाड़ी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले 16 प्रवासी मजदूरों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी। वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए प्रवासी श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। भुसावल की ओर पैदल जा रहे ये मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। ये सभी महाराष्ट्र के जालना की एक स्टील फैक्टरी में काम करते थे।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतक मजदूरों  के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्रेन दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

Web Title: Centre approves ex-gratia of Rs 2 lakh each to next of kin of Aurangabad train victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे